फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल ने इस बार बारिश के पानी से निजात पाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन ने लाखों रूपये की लागत से ड्रेन सिस्टम बनाया है. ये तीन मोटर वाला ड्रेन सिस्टम पूरी तरह आधुनिक तकनीकि पर आधारित है.
फतेहाबाद: अस्पताल में भर जाता है बारिश का पानी, प्रशासन ने तैयार किया ड्रेनेज सिस्टम - haryanaNews
बरसात के पानी से निजात के लिए अस्पताल ने आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार कर लिया है. फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में बरसात के दिनों में पानी भर जाता था.
अस्पताल में भरे पानी को निकालने के लिए ड्रेन सिस्टम तैयार
बारिश के दिनों में बाहर का पानी अस्पताल के प्रांगण भर जाता था. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती थी. इससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने आधुनिक ड्रेन सिस्टम लगाया है. इसमें पांच-पांच होर्स पावर की दो मोटर लगाई गई हैं. इन मोटर में एक मिनट में एक हजार लीटर पानी बाहर करने की क्षमता है. इसके अलावा आपात के लिए एक अतिरिक्त मोटर लगाई गई है.