हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने किया किसान आंदोलन का समर्थन - haryana sabji mandi farmers protest

हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. हरियाणा की प्रत्येक सब्जी मंडी से 7 से 8 गाड़ियां किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली का कूच करेंगी. ये जानकारी हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दी.

Haryana sabji mandi aadhti Organization
Haryana sabji mandi aadhti Organization

By

Published : Nov 30, 2020, 4:16 PM IST

फतेहाबाद:कृषि कानूनों के विरोध में लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. वहीं अब किसानों के समर्थन में अलग-अलग संगठन सामने आने लगे हैं. हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने बताया कि हरियाणा की 113 सब्जी मंडियों की बैठक कर किसान आंदोलन का समर्थन किया जाएगा.

हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, देखें वीडियो

'प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में होगी घोषणा'

राजेंद्र ठकराल ने बताया कि हरियाणा की 113 सब्जी मंडियों के प्रधानों के साथ वार्ता कर किसान आंदोलन का समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक सब्जी मंडी से 7 से 8 गाड़ियां किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली का कूच करेंगी.

सरकार के व्यवहार को बताया अमानवीय

हरियाणा प्रदेश सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने किसानों को दिल्ली कूच के दौरान रोके जाने के लिए किए गए व्यवहार को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन चलाया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए, जोकि अमानवीय है.

'तन मन धन से करेंगे सहयोग'

प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने बताया कि वो प्रदेश और देश के किसानों की एकता को सलाम करते हैं, जिन्होंने एकजुटता से इस आंदोलन को खड़ा किया है. उनका भी इन किसानों को तन मन धन से सहयोग रहेगा.

ये भी पढे़ं-किसानों के समर्थन में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details