फतेहाबाद: अनलॉक-1 में केंद्र सरकार ने बस सेवा भले ही बहाल कर दी हों, लेकिन हरियाणा रोडवेज विभाग ने पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू के लिए अपनी बस सेवा पर रोक लगा दी है. फतेहाबाद से हरिद्वार वाया पटियाला होकर चंडीगढ़ जाने वाली बस पर रोक लगेगी. फतेहाबाद रोडवेज जीएम आरएस पूनिया ने कहा कि मुख्यालय से मिले आदेश के बाद इन राज्यों में बस सेवा पर रोक लगा दी गई है. आगामी आदेश तक इन राज्यों में हरियाणा रोडवेज बस सेवा बंद रहेगी. जिन यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई है.
अब फतेहाबाद डिपो की बस हरिद्वार नहीं जाएगी. इस संबंध में फतेहाबाद रोडवेज जीएम आरएस पूनिया ने बताया कि मुख्यालय से मिले आदेश के बाद जम्मू, उत्तराखंड और पंजाब की ओर जाने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद से हरिद्वार और पटियाला बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अब जैसे ही मुख्यालय के आदेश मिले बस सेवा को बंद कर दिया गया. जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाई थी. उसे कैंसिल कर दिया गया है. इसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.