हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिम संचालक हत्याः गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं - फतेहाबाद

जिम संचालक अशोक कुमार की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों ने पुलिसबल पर आरोपियों की मदद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 20, 2019, 5:20 PM IST

फतेहाबाद: ढाबीकलां में एक जिम संचालक की सरेआम गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते परिजनों में भारी रोष है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों की मदद कर रही है.

आरोपियों की मदद कर रही है पुलिस- परिजन
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्या आरोपियों की मदद कर रही है और इसलिए 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.

अस्पताल के सामने परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लेंगे शव- परिजन
अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वो शव नहीं लेंगे और ना ही शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे. मामला गंभीर होते देख अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

एसपी ने दिया आश्वासन
डीएसपी धर्मवीर पुनिया ने बताया कि एसपी और पुलिस की ओर से पीड़ितों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस किसी आरोपी की मदद नहीं कर रही है. पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details