फतेहाबाद: जाखल से निकल रही घग्गर नदी में डैम से अधिक पानी छोड़े जाने से किसानों की सांसे अटक गई हैं. खतरे के निशान पर चल रही घग्गर ने गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नदी में अधिक पानी होने की वजह से आस-पास के गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
जाखल में खतरे के निशान पर घग्गर खतरे के निशान पर घग्गर
किसानों को भी फसल बर्बादी की चिंता सता रही है. किसानों ने ऊपर के इलाकों से नदी में अधिक पानी न छोड़ने की मांग की है. बताया जा रहा है कि अगर ऊपर से अधिक पानी आया तो नदी के आस-पास के गांवों में किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:-करनाल: बाढ़ में डूब गया घर तो पेड़ पर चढ़ गया परिवार, रात 2 बजे हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से घग्गर में पानी नहीं था, लेकिन लगातार दो दिन से घग्गर में पानी छोड़े जाने से पानी का स्तर खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. अगर पानी इससे ऊपर जाता है तो गांव कासमपुर, उदयपुर, नडैल, चादंरपुरा, म्बडी म्योंद, छोटी म्म्योंद के रास्ते तलवाडा, तलवाडी, मुंदलिया, साधनवास, शुक्करपुरा सहित अनेक गांवों में इसका असर पड़ेगा.