फतेहाबाद:सरकार बदलती है, सत्ता बदलती है, अगर इन सबके बीच कुछ नहीं बदल रहा तो वो है महिलाओं के हालात. आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रेप जैसी वारदात सामने आती हैं. ऐसी ही एक घिनौनी वारदात फतेहाबाद से सामने आई है. जहां भाई के साथ गांव दनोदा जा रही एक युवती होटल पर चाय पीने रूकी. फिर कुछ दरिंदों की उस पर ऐसी नजर पड़ी कि उसकी जिंदगी में ग्रहण लग गया.
महिला को अगवा कर युवकों ने किया गैंगरेप, इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा - महिलाएं सुरक्षित नहीं
फतेहाबाद के गांव दनोदा जा रही एक महिला के सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर किडनैपिंग, गैंगरेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
महिला के साथ हुआ गैंगरेप
होटल पर खाना खा रहे 4 युवकों ने पहले तो महिला का किडनैप किया और उसके बाद उसे खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.
आरोपियों पर FIR दर्ज
इस पूरे मामले पर एसएचओ शीला देवी ने बताया कि पीड़िता का बेटा बीमार था और उसके इलाज के लिए महिला अपने भाई के साथ पैसे लेने के लिए अपने रिश्तेदार के पास गांव के दनोदा जा रही थी. पीड़िता रास्ते में बारिश के कारण गांव जांडली के पास एक होटल पर रुकी जहां उसके साथ ये घिनौनी वारदात हुई. बहरहाल पीड़िता की शिकायत पर किडनैपिंग, गैंगरेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.