फतेहाबाद:बीते 5 अगस्त को चाकू से गोदकर की गई गोरेलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी फतेहाबाद के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद कर सकती है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने भाई से मारपीट का बदला लेने के लिए मृतक गोरेलाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक की पत्नी पर भी गलत नीयत रखते थे.