हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सर्दी की धुंध का आगाज, किसानों के चेहरे खिले - first mist in Fatehabad

फतेहाबाद में सर्दी की धुंध का आगाज हो गया है, धुंध को देखकर एक ओर किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

first mist of winter in Fatehabad
फतेहाबाद में हुआ सर्दी की पहली धुंध का आगाज

By

Published : Nov 29, 2019, 3:28 PM IST

फतेहाबाद:जिले में आज सर्दी की धुंध का आगाज हो गया है. जिसके चलते किसानों के चेहरे जहां खिल उठे, वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसानों ने कहा कि धुंध के कारण फसलों को काफी लाभ मिलता है.

धुंध अधिक होने पर बढ़ जाता है फसलों का उत्पादन
सर्दी की पहली धुंध होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे. धुंध के कारण किसानों को काफी फायदा होता है. किसानों ने कहा कि दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलें खराब हो गई थी. लेकिन जो बची हुई हैं उन्हें धुंध का काफी फायदा होगा. गेहूं की फसल के उत्पादन पर धुंध का काफी असर पड़ता है. इस समय धुंध अधिक रहने के कारण गेहूं का उत्पादन बढ़ जाता है.

फतेहाबाद में हुआ सर्दी की पहली धुंध का आगाज

इसे भी पढ़ें: धुंध से होने वाले हादसों को टालने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन एक्टिव

इस बारे में किसान दयाराम सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले जो धुंध होती थी वह पराली जलाने के कारण होती थी. लेकिन आज जो धुंध हुई है वह ओरिजनल धुंध है. उन्होंने कहा कि इस धुंध का फसलों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर लगातार इसी तरह धुंध का मौसम बना रहता है तो इसका फसलों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसानों ने धान की फसल काटने के बाद गेहूं की बुआई की है. फतेहाबाद का इलाका गेंहू की बुआई के लिए प्रसिद्द है.

वाहन चालकों को उठानी पड़ी परेशानी

एक ओर जहां धुंध के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी, वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई थी, जिसके कारण सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धुंध के कारण यातायात धीमा हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details