हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, 12 एकड़ गेहूं जलकर खाक

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण फतेहाबाद के एक गांव में आग लग गई. आग लगने से किसानों की 12 एकड़ की गेहूं की फसल भी जल गई.

गेहूं की फसल में लगी आग

By

Published : Apr 24, 2019, 6:46 PM IST

फतेहाबादःशॉर्ट सर्किट होने से ढाणी गोपाल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 12 एकड़ गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई. किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुराने तारों को नहीं बदलने से ये आग लगी है.

खेतों में लगी आग

फतेहाबाद के ढाणी गोपाल गांव में आग लगने से करीब 12 से 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई. गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का ये बड़ा हादसा हुआ है. उनका कहना है कि गांव में पुराने बिजली के तारों को आज तक नहीं बदला गया. इसकी शिकायत भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुंरत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पुहंची. जिसके कारण आग फैल गई. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए आग बुझाने का प्रयास जरूर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details