फतेहाबादःशॉर्ट सर्किट होने से ढाणी गोपाल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 12 एकड़ गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई. किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुराने तारों को नहीं बदलने से ये आग लगी है.
शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, 12 एकड़ गेहूं जलकर खाक - हरियाणा समाचार
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण फतेहाबाद के एक गांव में आग लग गई. आग लगने से किसानों की 12 एकड़ की गेहूं की फसल भी जल गई.
फतेहाबाद के ढाणी गोपाल गांव में आग लगने से करीब 12 से 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई. गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का ये बड़ा हादसा हुआ है. उनका कहना है कि गांव में पुराने बिजली के तारों को आज तक नहीं बदला गया. इसकी शिकायत भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुंरत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पुहंची. जिसके कारण आग फैल गई. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए आग बुझाने का प्रयास जरूर किया.