फतेहाबाद: कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेज, सिनेमा घरों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. हरियाणा सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश के सिनेमा घरों को भी एतिहातन बंद कर दिया गया है. सिनेमा घर बंद होने के बाद सिनेमा घर के मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
टोहाना के रतिया रोड पर स्थित शहर के एकमात्र मल्टीप्लेक्स को भी हरियाणा सरकार के आदेश के बाद बंद कर दिया गया है. जिसके चलते सिनेमा मालिक को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
बंद के बाद हरियाणा के सिनेमा घर संचालकों को हो रहा लाखों का नुकसान मल्टीप्लेक्स संचालक रमेश कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार मल्टीपेलक्स को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इससे उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. उनका कहना था कि इससे पहले भी वो आर्थिक घाटे में ही चल रहे हैं. ऐसा करके उन्हें और आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने
रमेश कुमार ने सरकार के फैसला का समर्थन करते हुए कहा कि भले ही उन्हें आर्थिक नुकसान क्यों ना हो रहा है, लेकिन ये लोगों की जान से बड़ा नहीं है. अगर ऐसा करके कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है.