फतेहाबादः आए दिन रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ लोगों के झगड़े की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला मंगलवार सुबह फतेहाबाद के बस अड्डे का है.
बस अड्डे पर ड्राइवर और कंडक्टर से भिड़े तीन युवक, CCTV में कैद हुई मारपीट की तस्वीरें - viral video
फतेहाबाद के बस स्टैंड परिसर में रोडवेज बस के आगे बाइक रोकने को लेकर बाइक सवार 3 युवकों और बस चालक-परिचालक के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची और मौके पर जमकर मारपीट हुई.
फतेहाबाद के बस स्टैंड परिसर में रोडवेज बस के आगे बाइक रोकने को लेकर बाइक सवार 3 युवकों और बस चालक-परिचालक के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची और मौके पर जमकर मारपीट हुई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और तीनों युवकों को हिरासत में लिया. सिटी थाना के एसएचओ रिछपाल सिंह ने बताया कि कंडक्टर से मिली जानकारी के आधर पर बस स्टैंड पर बाइक सवार युवकों ने झगड़ा किया और मारपीट की. फिलहाल कंटक्टर की शिकायत पर तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.