फतेहाबाद: रतिया इलाके की सिंगला कॉलोनी में घर के बाहर डीजे बजाने से मना करने पर एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला को इलाज के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पीड़ित महिला कमला देवी का कहना है कि उनके पड़ोसियों के द्वारा उनके घर के बाहर डीजे लगाकर शोरगुल किया जा रहा था. किसी बात को लेकर उनके पड़ोसी नाराज हो गए और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
फतेहाबाद में डीजे बजाने को लेकर जमकर चले पत्थर, एक महिला घायल महिला के सिर पर मारी रॉड
पड़ोसियों ने उनके घर में घुसकर बुरी तरह तोड़फोड़ की. घर का सारा सामान तोड़ दिया. पड़ोसी के छोटे बेटे ने लोहे की रॉड कमला देवी के सिर पर मार दी. इस हमले से कमला देवी घायल हो गई. जिसके बाद कमला देवी की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस के द्वारा कमला देवी के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.
ये भी जानें-कुरुक्षेत्र में विश्वास फाउंडेशन ने झुग्गी-झोपड़ी में जाकर मनाया होली का त्यौहार