हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: हेरोइन की तस्करी कर रही महिला तस्कर गिरफ्तार - woman drug smuggler arrested Fatehabad

फतेहाबाद में पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से 110 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है.

Female drug trafficker arrested in fatehabad
Female drug trafficker arrested in fatehabad

By

Published : Nov 8, 2020, 7:36 PM IST

फतेहाबाद: पुलिस ने हेरोइन की तस्करी कर रही महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला स्कूटी में छुपाकर हेरोइन की तस्करी कर रही थी. पुलिस को शक ना हो इसलिए महिला ने स्कूटी का सहारा लिया था.

मामला फतेहाबाद के मिराना गांव का है, जहां स्कूटी सवार महिला को गिरफ्तार कर 110 ग्राम हेरोइन की बरामद हुई है. महिला की पहचान राज कौर निवासी मिराना गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने 110 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस किया है. इसके बाद पुलिस ने महिला तस्कर को कोर्ट में पेश किया.

हेरोइन की तस्करी कर रही महिला तस्कर गिरफ्तार

फतेहाबाद के रतिया थाना के प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि अब पुलिस महिला से मुख्य सप्लायर को लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान फतेहाबाद के मिराना गांव के पास महिला को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली, तो महिला से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- रोहतक में गन्ने का सही भाव नहीं मिलने से किसान मायूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details