फतेहाबाद: शहर में एक गाड़ी चालक को जबरदस्ती भाजपा कार्यालय तक लिफ्ट देने का आदेश देना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र को सस्पेंड कर (Fatehabad SP suspends sub-inspector) दिया. एसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार भूना रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में राज्यसभा के सदस्य व नगर परिषद चुनाव प्रभारी डीपी वत्स का कार्यक्रम था. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए थे कि कार्यालय के बाहर बैरिकेट्स लगा दें. बताया जा रहा है कि लघु सचिवालय के बाहर बैरिकेट्स पड़े थे. पीसीआर में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने सिरसा से आ रहे टाटा एस चालक को रोक लिया और वहां तक छोड़ने के लिए कहा. लेकिन चालक ने मना कर दिया.