हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर बच्चों ने अनोखे अंदाज में किया पत्रकारों को धन्यवाद - स्कूली बच्चे पत्रकार धन्यवाद

नन्हें बच्चों ने पत्रकारिता से जुडे व्यक्तियों को सल्युट भी किया. उन्हें सम्मान देते हुए सलाम भी किया. यह सारा काम बच्चों ने अपने घर पर रहते हुए किया.

fatehabad school students make video for gratitude the media person
वर्ल्ड प्रैस फ्रीडम डे पर बच्चों ने अनोखे अंदाज में किया पत्रकारों को धन्यवाद

By

Published : May 3, 2020, 12:42 PM IST

फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद टोहाना के क्षेत्र में एक निजी स्कूल की तरफ से अनोखे अंदाज में वर्ल्ड प्रैस फ्रीडम डे पर एक वीडियों जारी करते हुए मीडिया कर्मियों को सल्युट किया गया. इस वीडियों में जहां नन्हें बच्चों ने रिपोर्ट कर कोराना लॉकडाउन के बारे में बताया, वहीं मीडियाकर्मियों को उनके काम के लिए सल्युट भी किया है.

स्कूली बच्चों ने किया मीडिया को सलाम

आज का दिन विशेष है इस विशेष दिन को विशेष दिन से मानते हुए टोहाना के निजी स्कूल के बच्चों ने अपने अंदाज में रिपोर्ट बन कर कोराना को लेकर रिपोर्ट पेश की. नन्हें बच्चों ने पत्रकारिता से जुडे व्यक्तियों को सल्युट भी किया. उन्हें सम्मान देते हुए सलाम भी किया. यह सारा काम बच्चों ने अपने घर पर रहते हुए किया. बच्चों के प्रयास को सबकी तरफ से सराहा जा रहा है वहीं इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.

फतेहाबाद: वर्ल्ड प्रैस फ्रीडम डे पर बच्चों ने अनोखे अंदाज में किया पत्रकारों को धन्यवाद

पत्रकार समाज का मजबूत अंग है- स्कूल संचालक

इसके बारे में जब हमने स्कूल संचालक विकास बिश्नोई से बात कि तो उनहोंने बताया कि आज वैश्विक महामारी के समय में प्रैस मजबूती के साथ झुठी अफवाओं पर रोक लगाते हुए सच को सामने ला रहा है. जिससे किसी तरह की भय की स्थिती उत्तपन्न नहीं होती. इसके आलावा भी पत्रकार समाज का अभिन्न और मजबूत अंग है इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को एक टास्क वर्ल्ड प्रैस फ्रिडम डे पर बच्चों को दिया.

आपको बता दें कि वर्ल्ड प्रैस फ्रिडम डे मनाने का मकसद नागरिकों और सरकार को प्रैस के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए प्रेरित करना होता है. इसके लिए यूनेस्कों हर साल इसकी थीम और मेजबान देश तय करता है इस बार की थीम सेफ्टी ऑफ जर्नलिस्ट प्रेस फ्रीडम एंड मीडिया कैप्चर रखी गई है. जिसकी मेजबानी नीरदलैंड को मिली है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत में एक ही दिन में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details