हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने पर फतेहाबाद पुलिस की सख्ती, बरसाए डंडे

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर फतेहाबाद पुलिस की सख्ती देखने को मिली. शेखुपुर दडौली गांव में पुलिस ने लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर दो युवकों की पिटाई की.

fatehabad police beat 2 youth
लॉकडाउन तोड़ने पर फतेहाबाद पुलिस की सख्ती

By

Published : Apr 2, 2020, 6:49 PM IST

फतेहाबाद:फतेहाबाद में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस की ओर से अब गांव स्तर पर भी लॉकडाउन के दौरान घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरती जा रही है और डंडे का प्रयोग किया जा रहा है.

ताजा मामला फतेहाबाद के शेखुपुर दडौली गांव से सामने सामने आया है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों की जमकर धुनाई की. वहीं ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई का वीडियो बनाया है, वीडियो में पुलिस कर्मी युवकों को पिटते दिखाई दे रहे हैं.

लॉकडाउन तोड़ने पर फतेहाबाद पुलिस की सख्ती

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल

ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर धारा 188 के तहत केस दर्ज क रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब गांव स्तर पर भी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details