फतेहाबाद:पुलिस ने गांव ढाबी खुर्द के पास कार सवार दो युवकों को काबू किया है. पुलिस ने इन युवकों से 30.75 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी गांव ढाबी खुर्द के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी प्रमोद और नवीन कार से हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे.
7 लाख की हेरोइन बरामद
पुलिस ने शक के आधार पर उनकी कार को रुकवाया तो इन लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इनको मौके पर ही दबोच लिया. जब कार की तलाशी ली गई तो 30.75 ग्राम हेरोइन मिली. इस हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
फतेहाबाद में 7 लाख की हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गांव ढाबी खुद के पास कार में सवार दो युवकों को काबू कर करीब 7 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः-अंबालाः जनता के सामने आने चाहिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के चेहरे - अनिल विज
पुलिस रिमांड पर युवक
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि मुख्य सप्लायर को लेकर जानकारी जुटाई जा सके. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.