हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने मनाया कोरोना सैंपलिंग दिवस

फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कोरोना सैंपलिंग दिवस मनाया गया. फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज एक दिन में दो से ढाई हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है.

corona sampling day fatehabad
फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना सैंपलिंग दिवस

By

Published : Nov 28, 2020, 10:31 PM IST

फतेहाबाद:स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज पूरे प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग दिवस मनाया गया. पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कोरोना सैंपलिंग में तेजी लाई गई. वहीं फतेहाबाद में भी आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर मोबाइल वैन के जरिए लोगों के सैंपल लिए गए. फतेहाबाद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज कोरोना सैंपलिंग दिवस पर दो से ढाई हजार कोरोना सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में तैनात कोरोना टीम के प्रभारी डॉ. शरद तुली ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग आज पूरे प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग दिवस मना रहा है.

उन्होंने बताया कि आज स्वस्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना सैंपल में आज तेजी लाई गई है और फतेहाबाद में भी स्वस्थ विभाग की टीमें शहर के मुख्य चौराहों पर लोगों के सैंपल ले रही हैं. ताकि कोरोना संक्रमित लोगों की ज्यादा से ज्यादा पहचान करके उन्हें आइसोलेट किया जा सके और कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना के चलते 10 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details