फतेहाबाद: कृषि कानून के खिलाफ और व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों के विरोध में शुक्रवार को फतेहाबाद अनाज मंडी के व्यापारियों ने हड़ताल की. व्यापारी अनाज मंडी में फसल की खरीद को बंद कर एक दिन की हड़ताल पर गए हैं. हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गौरतलब है कि प्रदेश इकाई के आह्वान पर पूरे प्रदेश के व्यापारी आज एक दिन की हड़ताल पर बैठे हैं. जिसको लेकर फतेहाबाद में भी व्यापारियों ने अपनी दुकानों और फसल की खरीद बंद कर अनाज मंडी में धरना दिया और नारेबाजी की.
कृषि कानून और व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों के विरोध में अनाज मंडी व्यापारियों ने की हड़ताल इस संबंध में व्यापारियों ने कहा कि बीते दिनों फतेहाबाद और भुना इलाके के व्यापारियों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. प्रदेश इकाई के आह्वान पर व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर और कृषि कानून के विरोध में आज पूरे प्रदेश के व्यापारी हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें:किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा को किया फ्री
फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि उनके द्वारा भी आज फसल की खरीद बंद करके अनाज मंडी में धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार किसानों और व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लेती और केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन काले कृषि कानून को रद्द नहीं किया जाता. पूरे देश का किसान सरकार का विरोध करेगा.