फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में एक महिला से रेप का मामला सामने आया (Woman Rape In Fatehabad) है. रेप का आरोपी सिरसा जिले का रहने वाला है. महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति ने पत्रकार का काम दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया. महिला का कहना है कि काम दिलाने के नाम पर बार-बार उससे दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जीरो एफआईआर सिरसा पुलिस को भेजी है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला के आरोप है कि वो शादीशुदा है और फतेहाबाद में रहती है. उसकी एक व्यक्ति के साथ जान-पहचान है. आरोपी व्यक्ति रिश्तेदारी में उसका देवर लगता है. देवर के नाते ही उससे जान पहचान थी जिसके चलते उसे प्रेस रिपोर्टिंग का काम दिलवाने के बहाने सिरसा अपने ऑफिस में बुलाया और उसके साथ रेप किया. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया है कि आरोपी ने 25 मार्च 2022 से 5 मई तक उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है.