हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद का बीमार नागरिक अस्पताल! छत से टपकते पानी के बीच हो रहा इलाज - फतेहाबाद नागरिक अस्पताल न्यूज

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल इन दिनों बदहाली की मार झेल रहा है. यहां पर मरीज छत से टपकते पानी के बीच इलाज तो करा ही रहे हैं. लेकिन इनकी जान पर भी खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि इन जर्जर इमारतों को अगर जल्द ही सही नहीं कराया गया तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.

fatehabad civil hospital in bad condition
फतेहाबाद का बीमार नागरिक अस्पताल

By

Published : Dec 22, 2019, 1:01 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेश सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दम भरती हों, लेकिन फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की हालत देखकर सारे दावे वादे हवा-हवाई साबित होते हैं. यहां की इमारत इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

छत से टपकते पानी के बीच मरीज करा रहें इलाज
नागरिक अस्पताल की छतों में इतनी दरारें हैं कि मरीज यहां टपकते पानी के बीच इलाज कराने को मजबूर है. रतिया के सरकारी अस्पताल की छतों से ऐसे पानी टपक रहा है कि मानो झरना चल रहा हो. मरीजों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

छत से टपकते पानी के बीच मरीज कैसे करा रहें इलाज, देखें वीडियो

जल्द ही होगा समस्या का समाधान
वहीं इस संबंध में जब नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ.वी.के जैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल की ऊपर लेबर रूम कि आज सफाई चल रही है. इसी के चलते छत पर दरार आ गई है और पानी टपक रहा है. जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नशे को लेकर अभय चौटाला को सुनीता दुग्गल का जवाब, कहा- सबूत लाएं अभय, होगी पूरी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details