फतेहाबाद: प्रदेश सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दम भरती हों, लेकिन फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की हालत देखकर सारे दावे वादे हवा-हवाई साबित होते हैं. यहां की इमारत इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
छत से टपकते पानी के बीच मरीज करा रहें इलाज
नागरिक अस्पताल की छतों में इतनी दरारें हैं कि मरीज यहां टपकते पानी के बीच इलाज कराने को मजबूर है. रतिया के सरकारी अस्पताल की छतों से ऐसे पानी टपक रहा है कि मानो झरना चल रहा हो. मरीजों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.