फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें सभी दोस्त कार में बैठे हुए गाने सुनते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो दुर्घटना से पहले का बताया जा रहा है. सभी युवक मन्नत पूरी होने पर सालासर में सवामणि चढ़ाने के लिए गए थे. अजय ने बेटे के जन्म पर मन्नत मांगी थी. दुर्घटना सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान हुई, जब उनकी कार सामने से आ रहे ट्रॉले से जा टकराई. इस दुर्घटना में पांचों दोस्तों की मौत हो गई.
हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की मौत राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हो गई. रविवार रात करीब 11 बजे फतेहपुर-सालासर हाईवे पर सुरभि होटल के पास ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार की ट्रॉले से टक्कर हो गई. मृतकों में शामिल अजय के 40 दिन पहले बेटा पैदा हुआ था. जिसके लिए उसने सालासर बालाजी में मन्नत मांगी थी.
मन्नत पूरी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ सवामणि (प्रसाद) चढ़ाने गया था. मरने वाले सभी युवकों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है. इस हादसे में मरने वालों में फतेहाबाद के बाडरी पालसर के अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट, गांव भूतन कलां के अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह शामिल हैं.