हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: कोरोना के चलते निजी अस्पताल में 49 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम - फतेहाबाद कोरोना मौत

फतेहाबाद के गांव हांसपुर में 49 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई. उन्हें दो दिन पहले फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

COVID-19
COVID-19

By

Published : Mar 19, 2021, 12:19 PM IST

फतेहाबाद : यहां के गांव हांसपुर निवासी 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. व्यक्ति को दो दिन पहले फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वही उसका इलाज चल रहा था. लेकिन बीती रात व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

फतेहाबाद में अब तक 121 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं, यहां 18 मार्च को 11 नए कोरोना केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़े- कुरुक्षेत्र के कलाकृति भवन में आयोजित हो रहा गांधी शिल्प मेला

फतेहाबाद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अब 67 एक्टिव कोरोना केस हैं. फतेहाबाद सरकारी अस्पताल के डॉ शरद तुली ने बताया कि उनके द्वारा सैंपलिंग बढ़ा दी गई है और रोजाना पांच सौ के करीब कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग जागरुक रहें और मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. वही कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details