फतेहाबाद: रेप के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को 20 साल की कैद और 5 हजार 500 रुपये जुर्माने की सजा (Rape convict sentenced in fatehabad) सुनाई है. मंगलवार को फास्ट ट्रैक अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा दोषी पर 5 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर थाना पुलिस ने 11 जून 2020 को नाबालिग के मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.
फतेहाबाद एरिया की पीड़िता की मां ने 11 जून 2020 को महिला पुलिस थाना फतेहाबाद में शिकायत में बताया कि उनके घर के पास ही रिश्ते का भतीजा रहता था. 5 जून 2020 की शाम को पड़ोस की महिला दूध लेने उनके घर आई और जाते समय उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को अपने साथ ले गई. पीड़िता के मां ने आरोप लगाया था कि वो महिला घर से करीब दो एकड़ दूर मकान के पीछे खेतों में बात करने के बहाने नाबालिक लड़की को ले गई.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला