फतेहाबाद: टोहाना में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक प्रशासन और किसानों की बैठक चली, लेकिन इस बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद अब किसानों ने तय किया है कि प्रदेशभर में 7 जून से 4 घंटे के लिए थानों का घेराव किया जाएगा. इसमें हिसार, सिरसा, जींद फतेहाबाद के लोग टोहाना थाने में आएंगे, जबकि अन्य जिलों के लोग अपने-अपने थानों का घेराव करेंगे.
इसके अलावा किसान नेताओं ने मंच के जरिए टोहाना के बड़े गांव कन्हडी, समैन कई खापों से अपील की है कि वो भी टोहाना के धरने को कामयाब बनाएं. वो अधिक से अधिक संख्या में यहां पर पहुंचे. मंच के माध्यम से ये भी कहा गया है कि टोहाना का धरना लंबा चलने वाला है. इसके अलावा ये भी कहा गया कि 7 जून को थाना घेराव के कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता भी यहां शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़िए:टोहाना में किसानों की रिहाई पर अड़े राकेश टिकैत ने थाने के बाहर डाला डेरा
बता दें कि मीटिंग से बाहर आने के बाद किसान नेता युद्धवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के की ओर से सिर्फ समय निकालने के लिए मीटिंग में चिकनी चुपड़ी बातें की जा रही थी. किसानों पर दर्ज केस वापस लेने को लेकर कोई भी ठोस जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि अब प्रशासन को दिखाना होगा कि किसान कमजोर नहीं हैं.