फतेहाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों का गुस्सा लगातार उफान पर है. आज फतेहाबाद में किसानों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
किसानों ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आज बीजेपी कार्यालय में सिरसा लोकसभा सीट की सांसद सुनीता दुग्गल और फतेहाबाद के विधायक दुडाराम बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग लेने के लिए आ रहे हैं.
बीजेपी कार्यालय के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन, किसानों के डर से रद्द की मीटिंग ये भी पढ़ें-किसानों का खौफ! पुलिस की 22 कंपनियां, 23 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फिर भी सीएम को रद्द करना पड़ा गोहाना दौरा
इसी के चलते आज वह बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसान काले झंडे लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया. हालांकि किसानों के विरोध को देखते हुए बीजेपी को मीटिंग रद्द करनी पड़ी और बीजेपी के विधायक और सांसद बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे.
किसानों ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत पर जो हमला हुआ है उससे आंदोलन और तेज होगा और इसके चलते किसानों में रोष है. किसानों ने कहा कि उनके डर से ही बीजेपी के द्वारा आज मीटिंग को कैंसिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-हमलावरों का बड़ा खुलासा, इस वजह से किया था टिकैत के काफिले पर हमला