हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने दिखाए काले झंडे, नहीं हुए कार्यक्रम में शामिल - देवेंद्र सिंह बबली कार्यक्रम किसान विरोध फतेहाबाद

टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को चेतावनी दी कि वो किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा ना लें.

Farmers protest against devendra singh Bablis program in fatehabad
विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में किसानों ने दिखाए काले झंडे

By

Published : Mar 23, 2021, 8:21 AM IST

फतेहाबाद:टोहाना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान विधायक दवेंद्र सिंह को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके चलते विधायक कार्यक्रम से चले गए. किसानों ने चेतावनी दी कि सत्ता पक्ष के नेता किसी कार्यक्रम का हिस्सा न बने. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जाहिर किया.

ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़: बिजली कटने से नाराज़ किसानों ने नेशनल हाइवे-9 पर लगाया जाम

कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा विरोध

इस बारे में किसान नेता रणजीत ढिल्लो ने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट डालकर उनके साथ धोखा किया है. इसलिए किसानों द्वारा उनके हर कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है. किसानों ने कहा कि 3 कृषि कानून किसानों पर जबरन थोपे जा रहे हैं. जिसके विरोध में किसान लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बीजेपी-जेजेपी के विधायकों का विरोध किया जा रहा है. किसी भी बीजेपी-जेजेपी के नेता को गांव में एंट्री नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को प्रोग्राम में ना बुलाने के लिए भी वे लोगों से अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:26 मार्च को चरखी दादरी में रहेगा बंद, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर फोगाट खाप का फैसला

बीजेपी-जेजेपी के किसी भी नेता को प्रोग्राम में नहीं बुलाएं- किसान नेता

बता दें कि, रविवार को प्रोग्राम में पहुंचने पर भी किसानों द्वारा विधायक देवेंद्र सिंह बबली का विरोध किया गया था. इस दौरान किसानों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और स्कूल के प्रबंधन से बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details