फतेहाबाद:फतेहाबाद में पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज हुए केस के खिलाफ किसान लघु सचिवालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पराली जलाने के नाम पर दर्ज केस के खिलाफ किसान
किसानों ने पराली जलाने के नाम पर प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए केस को वापस लेने की मांग की गई. इन किसानों का कहना है कि फतेहाबाद में लगभग 500 किसानों पर पराली जलाने के नाम पर केस दर्ज किए गए हैं. किसानों ने प्रशासन पर पराली के नाम पर किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
किसानों की बात सुनने के लिए फतेहाबाद के एसडीएम सुरजीत नैन पहुंचे और किसानों को उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया. किसानों ने प्रशासन को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर प्रशासन ने दर्ज किए गए केस वापस नहीं लिए तो किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.