हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना, कुला व जाखल में किसानों ने बदला होली पर्व का रंग, जलाई कृषि कानूनों की होली - टोहाना किसान कृषि कानून प्रतियां जलाई

टोहाना के टाउन पार्क, कुला के शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव चौक व जाखल के तलवाड़ा गांव में किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों की होली जलाकर किसानों ने अपना विरोध जताया व तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

farmers burnt Holi of agricultural laws in tohana
टोहाना, कुला व जाखल में किसानों ने बदला होली पर्व का रंग

By

Published : Mar 29, 2021, 10:24 AM IST

फतेहाबाद:जिले के टोहाना,कुला व जाखल क्षेत्र में किसानों ने होलिका दहन पर्व मनाया, लेकिन होलिका दहन के लिए जलाए जाने वाले लकड़ियों और गोबर के उपलों की जगह पर किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई.

ये भी पढ़ें:किसानों ने होलिका दहन पर सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां

टोहाना के टाउन पार्क, कुला के शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव चौक व जाखल के तलवाड़ा गांव में किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों की होली जलाकर किसानों ने अपना विरोध जताया व तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

टोहाना, कुला व जाखल में किसानों ने बदला होली पर्व का रंग

जाखल के गांव तलवाड़ा में किसान संघर्ष समिति ब्लॉक जाखल के उप प्रधान जग्गी महल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में तीन कृषि कानूनों की होली जलाई जा रही है. किसान इस होली को काली होली के रूप में मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का पुतला फूंक कर किसानों ने मनाई होली

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश का किसान दिल्ली बॉर्डर परेशान बैठा हुआ है. दूसरी तरफ सरकार अपनी हठधर्मिता पर डटी हुई है. ऐसे में किसान मोर्चा के द्वारा जो भी कार्यक्रम लाए जा रहे हैं. उसे देश की जनता अपनाकर लागू कर रही. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक कि तीन काले कृषि कानून रद्द नहीं होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details