फरीदाबाद:महिलाओं को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने जागरूकता की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. अब हर महीने एक स्त्रीलिंक मेला (faridabad streelink mela) का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस मेले में महिलाओं के प्रति अधिकारों के बारे में स्टॉल लगाकर उन्हें जानकारी दी जाएगी. अगर किसी महिला को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो स्टॉल पर बैठे हुए लीगल एडवाइजर भी उन्हें सलाह देंगे और उनकी समस्या का भी समाधान करेंगे.
सेक्टर-16 महिला थाने की एसएचओ माया ने बताया कि महिलाओं के लिए स्त्रीलिंक मेला आयोजन फरीदाबाद में पहली बार किया गया है. इस मेले में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसकी भी जानकारी मिलेंगी. इसके साथ साथ महिलाएं कितनी जागरूक हैं इसका भी पता चल जाएगा.