सोनीपत: हरियाणा सरकार लोगों की सुरक्षा के दावे तो खूब करती है, लेकिन राई में एक परिवार ऐसा भी है, जो डर के साये में जी रहा है. डर ऐसा है कि परिवार ने अपना घर, गांव ही नहीं बल्कि हरियाणा तक छोड़ दिया है.
पीड़ित परिवार ने छोड़ा हरियाणा
पीड़ित परिवार के नाबालिग बेटे की 13 दिन पहले चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिवार ने थाने के कई चक्कर काटे, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. जिसके बाद थक हारकर उन्होंने गांव छोड़ने का फैसला लिया.
बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार
मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि उन्हें डर है कि जैसे उनके एक बेटे की हत्या कर दी गई. वैसे ही उनके दूसरे बेटे की भी हत्या कर दी जाएगी. सुभाष ने कहा कि उनका कानून पर से विश्वास उठ चुका है. अब वो उत्तप्रदेश मे अपने रिश्तेदार के पास रहेंगे.
क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित परिवार जाटी कलां का रहने वाला है. 10 जून को उनके 17 साल के बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही 5 युवकों को पकड़ा. जिनमें से 3 नाबालिग हैं. वही परिवार का आरोप है कि पुलिस असल हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है.