हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पहुंची कर्मचारियों की साइकिल यात्रा, पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग - हरियाणा में चुनाव 2024

हरियाणा में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारियों की साइकिल यात्रा फतेहाबाद पहुंची. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, तो आने वाले समय में बीजेपी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

Employees protest in Fatehabad
फतेहाबाद पहुंची कर्मचारियों की साइकिल यात्रा

By

Published : Jun 13, 2023, 5:57 PM IST

23 जून को चंडीगढ़ में होगा साइकिल यात्रा का समापन

फतेहाबाद:हरियाणा सरकार कई मुद्दों को लेकर घिरती हुई नजर आ रही है. एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा है, तो दूसरी तरफ पहलवान भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोला हुआ है. जिसको लेकर पूरे हरियाणा में कर्मचारी साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर 2 जून से शुरू हुई कर्मचारियों की साइकिल यात्रा 13 जून को फतेहाबाद पहुंची.

फतेहाबाद में कांग्रेस के पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने साइकिल यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान गोलाखेड़ा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जैसे ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाली करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा समर्थन कर्मचारियों के साथ रहेगा. धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कर्मचारियों का साथ देगी.

23 जून को चंडीगढ़ में होगा यात्रा का समापन

ये भी पढ़ें:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भिवानी में कर्मचारियों का प्रदर्शन, हिसार रवाना हुई साइकिल यात्रा

इस मौके पर कर्मचारियों का कहना था कि 23 जून को चंडीगढ़ में साइकिल यात्रा का समापन किया जाएगा. पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा जाएगा. कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल का कहना है कि 19 फरवरी को पंचकूला में भी कर्मचारियों ने बड़ी रैली की थी. लेकिन सरकार ने दमकारी नीति चलाते हुए लाखों कर्मचारियों पर लाठी-डंडे बरसाए थे और आंसू गैस के गोले भी कर्मचारियों पर छोड़े गए थे. विजेंद्र ने कहा कि सरकार ने अभी तक हमारी मांगों को मानने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्दी पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया तो आने वाला समय सरकार के लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:Haryana Farmer Protest: NH-44 के दोनों तरफ 20 किलोमीटर तक लगा ट्रकों का लंबा जाम, भूख-प्यास से बेहाल ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details