फतेहाबाद: किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से किसानों पर केस दर्ज कराए जा रहे हैं. पूरे हरियाणा में सैंकड़ों किसानों पर पराली जलाने की वजह से मुकदमे दर्ज किए गए हैं. फतेहाबाद में 11 किसानों ने दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
11 किसानों ने शुरू की भूख हड़ताल
लघु सचिवालय के बाहर कई किसानों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि मनोहर सरकार किसानों पर केस दर्ज कर अच्छा नहीं कर रही है. धरने के पहले दिन 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे.
किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग
किसानों ने कहा कि जबतक सरकार पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मामले वापस नहीं लेती, तब तक वो अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे. किसानों ने बताया कि रोजाना 11 किसान भूख हड़ताल पर रहेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करवाएंगे.