फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद के टोहाना इलाके की आदर्श कॉलोनी में बिजली निगम ने एक घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि जब बिजली विभाग के अधिकारी घर की छत पर पहुंचे, तो घबराए मकान मालिक की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मृतक के परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग की है.
परिजनों का कहना है कि घर पर बिजली की चोरी नहीं की जा रही थी. लेकिन, फिर भी बिजली कर्मचारियों ने एकाएक मकान की छत पर चढ़कर चेकिंग करनी शुरू कर दी. जिससे मकान मालिक काका सैनी घबरा गया और वह अचानक नीचे गिर गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भी ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले पर नगर परिषद के उप प्रधान प्रतिनिधि और मृतक के परिजन बलदेव सैनी ने बताया कि कर्मचारियों ने अपना परिचय नहीं दिया. उनके घर में घुसने से पहले घरवालों को अपना परिचय दिया जाना चाहिए था. लेकिन, एकाएक कर्मचारी बिना कुछ बताए घर में घुस गए. जिसके चलते मकान मालिक घबरा गया और हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में शव का पोस्टमार्टम किया गया है. लेकिन परिजनों ने बिजली कर्मचारियों पर केस दर्ज करने की मांग की है.