हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत निर्वाचन आयोग ने किया कार्यशाला का आयोजन, बूथ लेवल अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - भारत निर्वाचन आयोग कार्यशाला

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

election commission workshop for booth level officers in tohana
भारत निर्वाचन आयोग किया कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Nov 28, 2019, 11:49 PM IST

फतेहाबाद: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से टोहाना में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जारी किए गए कार्यक्रमों के संबंध में सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला स्थानीय किसान रेस्ट हाउस में की गई.

प्रशिक्षण कार्यशाला में 1 जनवरी 2020 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं हाईब्रीड बीएलओ एप पर मतदाता पुष्टि करने बारे विस्तार से बताया गया. चुनाव नायब तहसीलदार चंद्रभान ने बताया कि मतदाता सत्यापन प्रोग्राम 11 नवंबर से 20 दिसम्बर तक बूथ लेवल के अधिकारी घर-घर जाकर प्रत्येक वोट का वेरिफिकेशन करेंगे.

भारत निर्वाचन आयोग ने किया कार्यशाला का आयोजन, देखिए वीडियो

इस प्रोग्राम के दौरान मतदाता स्वयं भी एनवीएसपी पोर्टल तथा वोटर हैल्पलाइन एप पर स्वयं भी सत्यापन कर सकता है. इस अवधि में सर्वे के दौरान जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष हो रही है, उनके वोट बनाने हेतू फार्म 6 भरवाए जाएंगे. मृतक और स्थान छोड़कर चले गए मतदाताओं के फार्म 7 भरवाएं जाएंगे.

ये भी पढ़िए:सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने संभाला कार्यभार, कहा- जारी रहेगी जनता की सेवा

इस सर्वे के दौरान मतदाता अपने विवरण में कोई भी अशुद्धि है तो उसे फार्म 8 भरकर शुद्ध कर सकता है. उन्होंने बताया कि अगर एक ही परिवार के वोट अलग-अलग बने हैं तो उन्हे एक स्थान पर एक करवाया जा सकता है. मतदान केन्द्र भी चेक करने हैं, उनमें कोई भी बदलाव करने हैं तो बी-20 अपने सुपरवाइजर के मार्फत सूचना बीडीएम कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details