हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतदान से पहले चुनाव आयोग अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. इसके लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

चेकिंग करती पुलिस

By

Published : May 1, 2019, 12:48 PM IST

फतेहाबादः लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां नेताओं ने कमर कस रखी है, तो वहीं चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा है. 12 मई को हरियाणा में मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश में किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन या आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चुनाव आयोग अलर्ट है.

टोहाना में चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस

इसी के तहत फतेहाबाद के टोहाना में फ्लाइंग स्कवाड टीम सभी वाहनों की जांच कर रही है. आदर्श आचार संहिता का कोई भी पार्टी या कोई भी व्यक्ति उल्लंघन ना करे, इसके लिए लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं.

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

टोहाना में चुनाव आयोग की तरफ से तैनात नरेन्द्र सिंह का कहना है कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिससे कोई कैश, शराब या अन्य कोई आपत्तिजनक सामान या हथियार चुनाव में गलत इस्तेमाल के लिए ना लेकर जा पाए.

चेकिंग करती पुलिस

चेकिंग के लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीमें बनाई है और अगर इस दौरान कोई भी मामला सामने आता है तो उस पर चुनाव आयोग के नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details