फतेहाबाद: सिरसा रोड पर नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सीएम फ्लाइंग की ओर से त्योहारों के सीजन से पहले छापेमारी कर इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. इस फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग को अलग-अलग ब्रांड से तैयार किए जा रहा नकली देसी घी के डिब्बे मिले हैं.
देसी घी की सुगंध तैयार करने के लिए एक खास केमिकल का इस्तेमाल भी किया जा रहा था, उसके केमिकल को भी जप्त कर लिया गया है. साथ ही देसी घी के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
सीएम फ्लाइंग टीम ने अवैध फैक्ट्री से हजारों लीटर नकली घी पकड़ा ये भी पढ़िए:टोहाना: सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी में पकड़ा गया नकली घी
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर दुष्यंत सिंह ने बताया कि ये फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी. फैक्ट्री मालिक के पास घी तैयार करने को लेकर कोई भी कागजात नहीं थे. गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में हजारों लीटर घी अलग-अलग ब्रांड का तैयार किया जा रहा था, जिसे जप्त कर लिया गया है.