फतेहाबाद: पंजाब के साथ हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार की वजह से दोनों राज्यों के हजारों परिवार बर्बाद होने की कगार पर हैं. नशे को रोकने के जितने दावे सरकार और प्रशासन करते हैं. उससे कहीं ज्यादा नशा युवाओं की रगों में फैल रहा है.
नशा युवाओं को दीमक की तरह खोखला कर रहा है
हैरानी की बात ये है कि 16-24 उम्र के युवा इसकी चपेट में हैं. नशा प्रदेश के युवाओं को धीरे-धीरे दीमक की तरह खोखला कर रहा है. पहले नशा 25 साल के युवाओं में ज्यादा फैल रहा था. लेकिन अब स्थिति भयावह है. अब धीरे-धीरे नशे का ट्रेंड बदल रहा है. छोटी उम्र में बच्चे अब नशे का शिकार हो रहे हैं.
हंसते-खेलते घर नशे से हो रहे हैं बर्बाद
नशे के एक मरीज ने बताया कि दो साल पहले ही उसने नशा लेना शुरू किया था. वो कब नशे का आदी हो गया खुद उसे भी नहीं पता. साल 2017 में उन्होंने दोस्तों के साथ चिट्टा लेना शुरू किया था, और अब हालत ये है कि उनका हंसता खेलता परिवार, बर्बाद होने से बच गया.