फतेहाबादः पुलिस ने गांव धांगड़ के पास से 87 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम शिव कुमार बताया जा रहा है, जो गांव ढाणी छतरियां का रहने वाला है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को काबू किया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. मीडिया से बातचीत में केस इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गांव धांगड़ के पास से पकड़ा गया है. आरोपी शिव कुमार गांव दौलतपुर से हेरोइन लेकर आया था.