हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दो गुटों में बंटी कांग्रेस! एक ने खोला महंगाई के खिलाफ मोर्चा, दूसरे ने स्थगित किया धरना - हरियाणा कांग्रेस में कलह

फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (congress protest in fatehabad) किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता दो गुटों में बंटे नजर आए. जानें क्या है पूरा मामला.

congress protest in fatehabad
congress protest in fatehabad

By

Published : Aug 5, 2022, 4:50 PM IST

फतेहाबाद: शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया. इसकी के तहत हरियाणा के फतेहाबाद में भी कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी (congress protest in fatehabad) की. कांग्रेस नेताओं ने फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. इस धरने में एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस दो गुटों में बंटी दिखाई दी.

बता दें कि शुक्रवार सुबह फतेहाबाद में तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से प्रह्लाद सिंह गिल्ला खेड़ा अपने गुट समेत धरने को स्थगित कर कार्यालय में चले गए. जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि तेज बरसात के कारण ज्ञापन देने और धरने का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है. वहीं टोहाना के पूर्व मंत्री परमवीर सिंह तथा महिला कांग्रेस नेत्री कृष्णा पूनिया कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पार्क में धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

गुटबाजी के सवाल पर टोहाना के पूर्व मंत्र ने कहा कि बरसात के कारण गिल्ला खेड़ा ने धरना स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन हम अपनी पार्टी के कार्यक्रम अनुसार यहां पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ती जा रही है. जिस कारण युवा नशे के चुंगल में फंसते जा रहे हैं. जीएसटी खाद्य पदार्थों पर भी लगाई जा रही है और लोगों को भूखे मारने को सरकार उतारू है. इन सभी देश विरोधी मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस द्वारा फतेहाबाद में जिला प्रदर्शन जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details