फतेहाबाद:टोहाना की रहने वाली दीक्षा ने 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही दीक्षा प्रदेशभर में चौथे नंबर पर आई हैं. वहीं नीतीश ने भी जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है.
चाय वाले की बेटी बनी जिले की दूसरी टॉपर, जानिए सफलता की कहानी
दीक्षा ने 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम से जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके पिता चाय की रेहड़ी लगाते हैं.
चाय वाले की बेटी ने बनी जिले की दूसरी टॉपर
चाय की रेहड़ी लागते हैं पिता
दीक्षा ने 490 अंक हासिल किए हैं. दीक्षा ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र एक स्कूल के पास चाय की दुकान चलाते हैं. वही मां नवीन ग्रहणी हैं. इसके साथ ही दीक्षा ने बताया कि उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो चुका है और वो आगे चलकर IAS बनना चाहती हैं. दीक्षा ने बताया कि उन्होंने दिन रात मेहनत की, साथ ही ज्यादा फोकस के लिए इंटरनेट से दूरी बनाये रखी.