फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार को दो गांवों ने पंचायत कर स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. ऐसे में मंगलवार को फतेहाबाद के ढाणी सांचला गांव में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल (Government school in Fatehabad) को खोल दिया है. साथ ही बच्चों के माता-पिता बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भी पहुंचे हैं. ऐसे में ग्रामीण खुले तौर पर सरकारी आदेशों को चुनौती दे रहे हैं. क्योंकि हरियाणा सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के तहत 30 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था.
फतेहाबाद के गांव ढाणी सांचला में ग्रामीणों ने अपने वायदे के अनुसार स्कूल मंगलवार को स्कूल खोलकर बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल (School open in Fatehabad) भेजा. इस दौरान बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी स्कूल पहुंचे और अध्यापकों को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना गांव का सरकार स्कूल 25 जनवरी को खोला गया है. साथ ही 26 और 27 जनवरी स्कूल में अवकाश रहेगा और 28 जनवरी से बच्चों को दोबारा स्कूल भेजा जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि अगर अध्यापक बच्चों को नहीं पढ़ाते है तो अध्यापकों को स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा और गांव के पढ़े-लिखे युवा बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे.