फतेहाबाद: टोहाना के दमकोरा रोड स्थित अंचित तम्बाकू कम्पनी के गोदाम पर दिल्ली के रोहिणी से आई टीम ने छापेमारी की है. कमिश्नर रजनीश मान के नेतृत्व में कमल गर्ग, दीपकमल की टीम ने छापेमारी की और वहां मिले सामान को एक कमरे में सील कर दिया है.
कॉपीराइट की शिकायत पर निजी कंपनी के गोदाम पर पुलिस का छापा, कमरे में रखा सामान सील - tohana
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को टोहाना की एक तंबाकू कंपनी पर ट्रेड मार्क और कॉपीराइट की शिकायत को लेकर छापा मारा. पुलिस ने ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की.
गोदाम पर अधिकारी ने लगाया ताला
अधिकारियों के अनुसार, अर्चित तम्बाकू कम्पनी की ओर से दिल्ली की आईपीआर कोर्ट में शिकायत लगाई गई थी कि अंचित कंपनी के मालिक ने एक जैसा ट्रेडमार्क का प्रयोग किया है. मामले पर न्यायाधीश नीरज गौड़ ने कार्रवाई करते हुए कंपनी को सील करने के आदेश दिए थे.
इस बारे में कमल गर्ग ने बताया कि दिल्ली की आईपीआर कोर्ट ने मामले में आदेश दिए थे कि अंचित कंपनी की ओर से कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का प्रयोग कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.