हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: दिनदाहड़े ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट, 3 मिनट में साढ़े चार लाख लेकर रफूचक्कर हुए चोर

फतेहाबाद के ग्राहक सेवा केंद्र से साढ़े चार लाख रुपये की लूट (customer service center robbery) का मामला सामने आया है. दो नकाबपोश युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

customer service center robbery fatehabad
ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट

By

Published : Jul 3, 2021, 5:18 PM IST

फतेहाबाद: जिले की अनाज मंडी स्थित एसबीआई बैंक के पास बने ग्राहक सेवा केंद्र से दिन दहाड़े लूट (customer service center robbery) का मामला सामने आया है. लूट की वारदात को दो नकाबपोश युवकों ने अंजाम दिया. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने पिस्तौल के बल पर साढ़े चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.

लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि कुछ कर्मचारी ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे थे. तभी दो युवक ग्राहक सेवा केंद्र में आए. उन्होंने आते ही कैंपर से पानी पीया और फिर रुपये देने के लिए कहा. इस पर कर्मचारी ने युवक से कहा कि क्यों मजाक कर रहे हो. इसी बात पर दोनों युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और फिर रुपये देने की बात दोहराई.

दिनदाहड़े ग्राहक सेवा केंद्र पर लाखों की लूट

ये भी पढ़िए:हरियाणा: बैंक से पेंशन लेकर घर जा रहे बुजुर्ग से हुई लूट, पूर्व रेल कर्मी है पीड़ित

पिस्तौल दिखाकर एक युवक ने बैंग में रुपये डलवा लिए और फिर मौके से फरार हो गए. दोनों युवकों ने मुंह पर गमछा बांधा था ताकि कोई उनका चेहरा नहीं देख पाए. युवकों की उम्र 23 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. दोनों युवक स्पलेंडर बाइक लेकर आए थे. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़िए:पलवल में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 60 हजार रुपये लूटकर फरार

बता दें कि अनाज मंडी स्थित एसबीआई बैंक है. इस बैंक के पास ग्राहक सेवा केंद्र भी है. इस केंद्र का संचालन शहर निवासी विनय कुमार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विनय कुमार किसी काम के लिए पंजाब के मानसा गए हुए थे. ग्राहक सेवा केंद्र से ही लोन आदि दिलाया जाता है. ऐसे में शाम को जो भी कर्मचारी होता है यहां पर रुपये जमा करवा देता है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:तीन युवकों ने ऐसे बनाया था अमीर बनने का प्लान, लेकिन पहुंच गए जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details