हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: 253 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया पार्षद का भाई

गुरुवार शाम फतेहाबाद की ठाकर बस्ती एरिया में एक व्यक्ति को 253 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. आरोपी पार्षद राजेश जांगड़ा का भाई है.

फतेहाबाद: 253 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया पार्षद का भाई

By

Published : Nov 1, 2019, 4:59 PM IST

फतेहाबाद:शहर की ठाकर बस्ती एरिया में कुलवंत नाम का एक शख्स को 253 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स के पास से लाखों की नकदी भी बरामद की गई है. आपको बता दें कि आरोपी पार्षद राजेश जांगड़ा का भाई है.

253 ग्राम हेरोइन बरामद
आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर में काफी मात्रा में हेरोइन लेकर आया हुआ है. पुलिस ने शक के आधार पर कुलवंत को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. जिसके बाद कुलवंत की एक जेब से 253 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. वहीं दूसरी जेब से 1 लाख रूपये की नकदी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

253 ग्राम हेरोइन बरामद

पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ये हेरोइन कहा से लेकर आया था और इसे किसको सप्लाई करने वाला था इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details