फतेहाबाद: रतिया में धान की बुवाई पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को लघु सचिवालय में 1 घंटे का सांकेतिक धरना दिया. इस धरने की अगुवाई कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने की. कांग्रेस नेताओं ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.
कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार किसान विरोधी फैसले ले रही है. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का काला कानून सरकार को वापस लेना ही होगा. जब तक हरियाणा सरकार के द्वारा ये फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस के धरने में फतेहाबाद की तीनों विधानसभाओं के पूर्व कांग्रेसी विधायक नजर नहीं आए, जो की चर्चा का विषय बना रहा.