हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्रों ने किया रतिया बस स्टैंड का गेट बंद, बसों की कमी के चलते किया प्रदर्शन - फतेहाबाद कॉलेज छात्रों का धरना

फतेहाबाद के रतिया इलाके में बसों की कमी के चलते कॉलेज के छात्रों ने बस स्टैंड का गेट बंद कर दिया. छात्रों का कहना है कि उनके लिए चलाई गई बसों में उनको नहीं बिठाया जाता. उनको कॉलेज जानें में भी देरी होती है.

college students protest on fatehabad bus stand
college students protest on fatehabad bus stand

By

Published : Feb 10, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:10 PM IST

फतेहाबाद: रतिया इलाके में बसों की कमी के चलते कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने रतिया के बस स्टैंड गेट को बंद कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही छात्रों ने सरकार पर छात्रों की बात न सुनने के आरोप भी लगाए.

कॉलेज जाने में छात्रों को होती है देरी

छात्रों का कहना था कि बसों की कमी के चलते उन्हें कॉलेज जाने में देरी हो जाती है. उनके द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद कॉलेज से बस स्टैंड तक एक स्पेशल बस शुरू करवाई गई थी, जब कॉलेज के छात्र-छात्राएं उस बस में कॉलेज जाने के लिए बैठ गए तो बस के परिचालक ने कहा कि ये बस कॉलेज में नहीं जाएगी बल्कि जाखल जा रही है.

छात्रों ने किया रतिया बस स्टैंड का गेट बंद, देखें वीडियो

परिचालक ने छात्राओं से की बदतमीजी

इस बात को लेकर जब छात्राओं ने परिचालक से सवाल किया तो परिचालक के द्वारा छात्राओं के साथ बदतमीजी की गई. इस बात को लेकर छात्र भड़क गए और उन्होंने बस स्टैंड के गेट को बंद करके नारेबाजी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV

बढ़ाई जाए बसों की संख्या

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत किया. इसके बाद छात्रों ने बस स्टैंड का गेट खोल दिया. छात्रों ने बसों की संख्या और रूट बढ़ाने की मांग जिला प्रशासन से की है. छात्रों का कहना है कि उन्हें कॉलेज जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए बसों की संख्या बढ़ाई जाए.

ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा

Last Updated : Feb 10, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details