फतेहाबाद:जिले में बीजेपी प्रत्याशी दुडाराम की जनसभा में सीएम मनोहर लाल और सिरसा लोकसभा सीट से सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि दुड़ाराम जी 'चौधर बनकर नहीं रहेंगे, सेवक बनकर रहेंगे'. बता दें कि फतेहाबाद सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे दुड़ाराम को अपना उम्मीदवार बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान हाल ही में दुड़ाराम ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर फतेहाबाद में चालान का सिस्टम खत्म करने की बात कही थी.
सांसद सुनीता दुग्गल का संबोधन
वहीं सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत सोच समझकर दुड़ाराम को यहां से उम्मीदवार बनाया है. 'जहां तक बात चौधराहट की है तो बीजेपी में यहां कोई चौधरी नहीं है, सब के सब जनसेवक हैं'. दुग्गल ने कहा कि जब हमारा मुख्यमंत्री खुद जनसेवक बनकर काम करता है तो कोई भी व्यक्ति चौधरी कैसे बन सकता है.
सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी प्रत्याशी को कहा 'चौधर बनकर नहीं, सेवक बनकर काम करें' नए मोटर व्हीकल एक्ट को चैलेंज
देश के नए मोटर व्हीकल एक्ट को चैलेंज करने वाले फतेहाबाद के बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सांसद सुनीता दुग्गल ने नसीहत दी. दोनों ने कहा कि 'बीजेपी में कोई अपने आप को चौधर ना समझे'.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सपना चौधरी को बनाया स्टार प्रचारक, दिल्ली के ये नेता निभाएंगे 'पड़ोसी धर्म'
सुनीता दुग्गल की लताड़
सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री जब कार्यकर्ता और सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं तो कोई व्यक्ति अपने आपको चौधरी कैसे मान सकता है. बता दें कि दुड़ाराम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे हैं.
हाल ही में दुड़ाराम ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत काटे जा रहे चालान का सिस्टम फतेहाबाद में खत्म करने की बात कही थी. अब देखना होगा कि दुड़ाराम चुनाव जीतते हैं या नहीं, और जीतते हैं तो चौधर करेंगे या जनता की सेवा.