हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम फ्लाइंग ने की फरीदाबाद आरटीओ पर छापेमारी, 2 घंटे तक खंगाली फाइलें

सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड ने प्रदेश के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर छापेमारी की. इसी क्रम में फरीदाबाद के आरटीओ पर भी सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर करीब 2 घंटे तक ऑफिस में रखी फाइलों को खंगाला.

cm flying squad raid in faridabad rto office
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने की फरीदाबाद आरटीओ ऑफिस पर छापेमारी

By

Published : Dec 30, 2019, 3:39 PM IST

फरीदाबाद: जिले के आरटीओ पर सीएम के आदेश अनुसार सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार फरीदाबाद आरटीओ में चल रही अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद सीएम के आदेश के बाद सीएम स्क्वॉयड ने छापेमारी कर ऑफिसरों पर कार्रवाई की है.

2 घंटे तक खगाला रिकॉर्ड
डीएसपी सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड अधिकारी देवेंद्र यादव ने बताया कि फ्लाइंग की टीम फरीदाबाद आरटीओ ऑफिस सुबह करीब 9 बजे पहुंच गई और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के रिकॉर्ड को खंगाले गए. जिसके बाद ऑफिस में मौजूद सभी फाइलों के रिकॉर्ड को चेक किया गया. उन्होंने बताया कि करीब 2 घंटे तक ऑफिस में मौजूद रिकॉर्ड को खंगाला गया है.

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने की फरीदाबाद आरटीओ ऑफिस पर छापेमारी, 2 घंटे तक खगाली फाइलें

उपस्थिति दर्ज करने वाले रजिस्टर की होगी जांच
डीएसपी सीएम फ्लाइंग देवेंद्र यादव का कहना है कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर ये छापा मारा गया है और कर्मचारियों की उपस्थित दर्ज करने वाले रजिस्टर से लेकर अन्य फाइलों की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी अनियमितताएं पाई गई हैं, उसकी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और आरोपी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details