फतेहाबाद में 39वें दिन भी क्लेरिकल एसोसिएशन की हड़ताल जारी रही. शुक्रवार को फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सरकार के साथ लगातार बातचीत जारी है. उन्होंने सरकार के सामने सभी आंकड़े पेश किए है. अब 16 या 17 अगस्त को दोबारा से उनकी बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने थाली और ढोल बजाकर किया प्रदर्शन, पे ग्रेड बढ़ाने के लिए एक महीने से कर रहे हैं प्रदर्शन
अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को 38 दिन पूरे हो गए हैं. 39वें दिन भी क्लेरिकल एसोसिएशन का फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा. कर्मचारियों ने पौधारोपण कर आज के धरने प्रदर्शन की शुरुआत की. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती. तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारी नेता सरोज रानी ने बताया कि सरकार के साथ कर्मचारियों की बातचीत लगातार जारी है.
सरोज रानी के मुताबिक कर्मचारियों के द्वारा सरकार को पे-स्केल बढ़ाने को लेकर आंकड़े दे दिए गए हैं. अब 16 या 17 अगस्त को सरकार के साथ दोबारा बातचीत होगी और उसमें कर्मचारियों की समस्याओं का हल निकलेगा. कर्मचारी नेता ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-क्लर्कों की हड़ताल पर सरकार सख्त, नो वर्क नो पे का ऑर्डर जारी, 23 दिनों से नहीं कर रहे हैं काम
बता दें कि हरियाणा के क्लर्क पे स्केल बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. सरकार और कर्मचारियों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं सामने आया है. इसके अलावा सरकार ने नो वर्क नो पे का आदेश लागू किया हुआ है.